आरा, मई 18 -- पीरो, संवाद सूत्र। पिछले दिनों लाठी-डंडे से पीटकर अगिआंव बाजार थाना क्षेत्र के अमेहता गांव में किसान प्रभाशंकर तिवारी की हत्या के मामले में आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है। एसडीपीओ सह एएसपी के नेतृत्व में अमेहता निवासी हत्या के आरोपित और विकास तिवारी की पत्नी धीरज देवी उर्फ निभा तिवारी को गिरफ्तार करने के बाद सघन पूछताछ कर जेल भेज दिया गया। अगिआंव बाजार थानाध्यक्ष प्रियंका गुप्ता ने बताया कि बाकी के चार नामजद अभियुक्तों की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी की जा रही है। गैर जमानतीय वारंट के आधार पर अमेहता निवासी कन्हैया राम के पुत्र गोधन राम को जेल भेजा गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...