शामली, जून 12 -- किसान देवेंद्र उर्फ देवी की हत्या के मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने दोनों आरोपियों का चालान कर दिया है। शेष आरोपियों की तलाश की जा रही है। नगर के मोहल्ला आलकलां निवासी देवेंद्र सिंह उर्फ देवी दो दिन पूर्व रात्रि करीब साढ़े नौ बजे बदलूगढ़ में स्थित अपने घेर में चारपाई पर बैठा हुआ था। इसी दौरान बदमाशों ने उसकी गोली मारकर हत्या कर दी थी। एसपी रामसेवक गौतम समेत अन्य अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे थे तथा फोरेंसिक टीम को भी बुलाया गया था। पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था। घटना के संबंध में मृतक के पुत्र सुनील ने यूसुफ, तनवीर, मोहम्मद मोमीन व भूरा के विरूद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया था। बताया था कि उसके पिता का दुकानों को लेकर विवाद चल रहा था। वहीं, एसपी ने चार टीमों का गठ...