गया, अप्रैल 28 -- धनगांई थाना क्षेत्र के सोखया गांव के किसान कैलाश प्रसाद की हत्या मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। संबंधित मामले को लेकर सोमवार को शेरघाटी डीएसपी टू संजीत कुमार प्रभात मृतक के घर पहुंचे और पूरे मामले की जानकारी ली। डीएसपी ने फरार अन्य आरोपितों की गिरफ्तारी का निर्देश स्थानीय पुलिस को दिया है और पूरी गतिविधि पर नजर बनाए रखने की सलाह दी है। संबंधित मामले में देवनिया टोला कजराटांड गांव के शब्बीर आलम और सरवर आलम को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। इस मामले में शामिल यूसुफ आलम, फैयाज आलम अब भी फरार चल रहे हैं। ज्ञात हो कि पिछले दिनों खेत पटवन के दौरान युसूफ आलम का ट्रैक्टर पाइप पर चढ़ गया था। इस दौरान पाइप फट गया था। इसी बात पर कैलाश विरोध जताने के लिए यूसुफ के पास गया। विरोध जताने के क्रम में यूसुफ के तीनों पुत्र...