गाज़ियाबाद, दिसम्बर 29 -- मुरादनगर, संवाददाता। गांव सुल्तानपुर में किसान को अगवा कर हथौड़े से वार कर की गई हत्या के मामले में पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है। रंजिश को लेकर हत्या करने की बात सामने आ रही है। पुलिस ने बदमाशों की तलाश के लिए तीन टीमों का गठन किया है। गांव सुल्तानपुर निवासी 45 वर्षीय वकील शनिवार सुबह बुग्गी भैंसा लेकर खेत पर गए थे, लेकिन वह घर नहीं लौटे। काफी तलाश के बाद गांव भदौली में ईख के खेत में उनका शव पड़ा मिला। पुलिस के अनुसार सिर पर हथौड़े से वार कर वकील की हत्या की गई थी। हत्या से पहले वकील और हत्यारे के बीच काफी संघर्ष हुआ था। रंजिश के चलते हत्या करने की बात सामने आ रही है। जबकि परिजनों का कहना है कि वकील का किसी से कोई विवाद नहीं था। रंजिश के अलावा भी पुलिस कई पहलुओं को ध्यान में रखकर मामले की जांच कर रह...