कौशाम्बी, जनवरी 2 -- मंझनपुर, संवाददाता कोखराज के कल्यानपुर स्थित अपंजीकृत अस्पताल में भर्ती एक किसान की गुरुवार रात मौत हो गई। इससे गुस्साए तीमारदारों ने सुबह डॉक्टर पर गलत इंजेक्शन लगाने का आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा करते हुए तोड़फोड़ शुरू कर दी। लोगों का गुस्सा देख चिकित्सक व अन्य अस्पतालकर्मी भाग खड़े हुए। मामले की जानकारी मिलने के बाद हरकत में आए सीएमओ ने अस्पताल को सील करा दिया है। कार्रवाई के लिए पुलिस को रिपोर्ट भी भेज दी है। कोखराज थाना क्षेत्र के सिहोरी निवासी 45 वर्षीय मंतलाल पटेल पुत्र गाजीलाल किसानी करते थे। गुरुवार को वह पत्नी सावित्री देवी के साथ खेतों की सिंचाई करने गए थे। शाम को वापस लौटे तो सर्दी लग गई। तबीयत ज्यादा बिगड़ने पर परिवार वालों ने सकाढ़ा के निजी अस्पताल में इलाज कराया। इसके बाद किसान को घर ले आए। कुछ देर बाद ...