बिजनौर, नवम्बर 4 -- क्षेत्र के गांव गोहावर जैत निवासी साधारण किसान यश कुमार चौहान की पुत्री स्वप्निल चौहान ने यूपीएससी की परीक्षा उत्तीर्ण कर परिवार, गांव, क्षेत्र व ज़िले का नाम रौशन किया है। गोहावर जैत निवासी साधारण किसान यश कुमार चौहान व गृहणी सुषमा देवी के परिवार में एक मई 1997 को जन्मी स्वप्निल ने कक्षा आठ तक की शिक्षा नवोदय स्कूल स्याऊ चांदपुर से करने के बाद12 वी कक्षा तक एसएम आर्य पब्लिक स्कूल से की। 2014 में आईआईटी रुड़की के में चयन हुआ। इलेक्ट्रिकल ट्रेड से आईआईटी के दौरान ही स्वप्निल चौहान का केम्पस सलेक्शन गोल्डमैन सेस नामक अमरीकी बैंक बंगलुरू शाखा में हो गया। 2018 से से वह इसी अमेरिकी बैंक में सेवारत है। स्वप्निल के पिता यश कुमार के अनुसार आईआईटी के बाद से ही वह उसके मन मे प्रशासनिक सेवा की ललक थी। अबकी बार चौथे प्रयास के परिणाम...