गाजीपुर, अप्रैल 26 -- गाजीपुर, संवाददाता। किसान की बेटी ने इंटर में जिले में पहला स्थान लाकर परचम पहराया है। बाबा भगेलूदास इंटर कॉलेज से पढ़ाई की है। स्कूल की पढ़ाई और आवश्यता पड़ने पर ऑनलाइन सहायता लिया। लेकिन घर की सेल्फ स्टडी को ही इसने काफी महत्व दिया। हाईस्कूल में भी इसने टॉपटेन में अपनी जगह जिले में बनाई थी। बहलोलपुर निवासी लालबहादुर खेती-किसानी का कार्य करते हैं। माता चिंता देवी ब्यूटी पार्लर चलाती हैं। इनकी बिटिया श्रेया प्रजापति को इंटर में 93.80 फीसदी अंक प्राप्त हुआ है। पिता खेती कर अपनी बिटिया के पढ़ाई में कोई कमी नहीं रखते थे। श्रेया स्कूल की पढ़ाई पर ही ज्यादा ध्यान देती थी। कभी- कभी ऑनलाइन भी सहायता लेती थी। कहा कि माता और पिता हमेशा उसका सपोर्ट करते थे। कॉलेज में भी शिक्षक ध्यान देते थे। अगर कुछ समझ में नहीं आता था तो शिक्...
Click here to read full article from source
To read the full article or to get the complete feed from this publication, please
Contact Us.