मुरादाबाद, जून 21 -- क्षेत्र में एक बार फिर से मोटर चोर सक्रिय हो गये हैं। क्षेत्र में लगातार किसानों के नलकूपों से मोटर चोरी हो रही है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर चोरों की तलाश शुरू कर दी है। छजलैट थाना क्षेत्र के गांव कूरी रवाना निवासी अंकुश कुमार ने बताया कि उसकी मोटर खेत पर नलकूप पर लगी हुई थी, जिससे रोज ही खेतों की सिंचाई की जा रही थी। बताया कि जब वह शनिवार सुबह खेत पर पहुंचा, तो देखा कि मोटर गायब थी उसने ग्रामीणों के साथ आसपास के जंगल में तलाश की लेकिन कहीं भी नही मिली। पीड़ित ने छजलैट थाने पहुंच कर तहरीर देकर अज्ञात चोर पर मुकदमा दर्ज कराया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...