मोतिहारी, मार्च 21 -- रक्सौल, हिन्दुस्तान संवाददाता। थाना क्षेत्र के जटियाही ग्राम निवासी 45 वर्षीय किसान रमेश सिंह की बुधवार देर रात ईंख के खेत में सोये अवस्था में अज्ञात अपराधियों ने धारदार हथियार से गर्दन काट कर निर्मम हत्या कर दी। वह ईंख की खेत में पानी पटाने गया था। हत्याकांड का खुलासा गुरुवार सुबह छह बजे के आसपास हुआ। खेत में काम करने वाले एक मजदूर अजय कुमार ने इसकी सूचना मृतक के परिवार को दी। सूचना पर मृतक के पुत्र घटनास्थल पर पहुंचे जहां ट्रैक्टर ट्रॉली में सोये अपने पिता का खून से सना शव पड़ा पाया। मृतक के पिता पूर्व सेना के जवान रामचंद्र सिंह ने बताया कि तीन दिनों से रमेश ईख के खेत में पानी पटाने रात में जा रहा था। उसके साथ मजदूर अजय भी रहता था। घटना की रात वह अपने घर जोकियारी चला गया था व रमेश अकेले खेत में पानी पटाते ट्रैक्टर प...