सहारनपुर, अप्रैल 24 -- बडगांव। गांव मिर्जापुर में बिजली लाइन से चिंगारी गिरने से एक किसान की दो बीघा गेहूं की फसल जल गई। गुरुवार को गांव मिर्जापुर निवासी किसान भोपाल पुत्र जनेश्वर अपने खेत में गेहूं की कटाई कर रहा था। दोपहर में वह काम बंद करके घर चला गया। तभी खेत के उपर से गुजर रही बिजली लाइन से चिंगारी गिरने से खेत में आग लग गई। सूचना पर पहुंची ग्रामीणों ने किसी तरह आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक किसान की करीब दो बीघा फसल जल गई। पीड़ित ने मामले की थाने पर शिकायत की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...