बदायूं, फरवरी 23 -- क्षेत्र के गांव मुगर्रा टटेई निवासी सेवाराम ने मुख्यमंत्री पोर्टल पर शिकायत करते हुए बताया कि उसकी कुछ कृषि भूमि बन्ने नगला मझरा ककोड़ा की सीमा पर स्थित है। जिस पर गांव बन्ने नगला के कुछ दबंग कब्जा करने के उद्देश्य से अवैध रूप से निर्माण करा रहे हैं। उसने इसकी शिकायत थाने व तहसील दिवस पर की। जिसके बाद हल्का लेखपाल व थाना पुलिस मौके पर पहुंची और दबंगों से जब तक पैमाइश नहीं हो जाती ,तब तक निर्माण कार्य न करने को कहा। पीड़ित का आरोप है कि इसके बाबजूद दबंगों द्वारा उसकी जमीन पर निर्माण कार्य करा रहे है। पीड़ित ने मुख्यमंत्री से जमीन की पैमाइश कराने और दबंगों पर कार्रवाई की गुहार लगाई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...