गंगापार, अक्टूबर 1 -- पौसिया दुबे गांव की दलित बस्ती के पास रही किसान की जमीन को कुछ लोग जबरन हड़प रहे हैं, जिसकी शिकायत किसान ने एसडीएम मेजा व एसीपी संत प्रसाद उपाध्याय ने करते हुए न्याय की गुहार लगाई। पौसिया दुबे गांव के संजय कुमार किसान हैं। उन्होंने एसीपी व एसडीएम को शिकायती पत्र देते हुए बताया कि दलित बस्ती के पास उन्होंने अरहर की फसल उगा रखी है। दो दिन पूर्व 29 सितबंर को दलित बस्ती के कुछ लोग परिवार के साथ खेत में पहुंच ट्रैक्टर से खेत में उगी अरहर की फसल को नष्ट कराने लगे, जब किसान संजय कुमार जब मना किया तो दबंग उन्हें गाली देते हुए लाठी डंडा लेकर दौड़ा लिया। घटना से दुखी किसान ने न्याय की गुहार लगाई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...