शामली, जून 13 -- खेत मे पानी दे रहे किसान की बदमाशों ने बाइक को चोरी कर लिया और फरार हो गये। आरोप है कि बदमाश बाइक को लेकर कुंडा जिला सहारनपुर की ओर भागे। जिसके बाद पीडित किसान पुलिस चौकी पहुॅचा और तहरीर देकर कार्यवाही की मांग की है। चौसाना चौकी क्षैत्र के गांव भडी निवासी अफजाल पुत्र हस्मू टयूबवैल पर टैक्टर लगाकर धान की फसल मे पानी दे रहा था। पीडित का कहना है कि उस दौरान बाइक टयूबवैल के पास खडी थी। पानी देखने के लिये खेत के दूसरे छोर पर गया था उसी दौरान किसी ने प्लेटिना बाइक को चोरी कर लिया। पीडित ने बाइक चोरी होने के बाद तलाश की लेकिन बाइक के पहिया के चिन्ह कुंडा की ओर जाते मिले। पीडित ने पुलिस को शिकायत की,लेकिन आरोप है कि पुलिस ने कई बार तहरीर मे फेरबदल कराकर परेशान किया। पुलिस घटना की जांच कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से ...