औरंगाबाद, मई 27 -- गोह, संवाद सूत्र। गोह प्रखंड के लोदीपुर गांव में लघु सिंचाई विभाग पर एक किसान की निजी जमीन से मिट्टी काटने का आरोप लगा है। पीड़ित किसान चंद्रकांत कुमार ने बताया कि आहर की उड़ाही के दौरान उनकी तीन डिसमिल उपजाउ जमीन से लगभग छह फीट गहराई तक मिट्टी हटा ली गई, जिससे धान की खेती असंभव हो गई है। उन्होंने इस मामले में सीओ, दाउदनगर के भूमि सुधार उप समाहर्ता, सिंचाई विभाग के कार्यपालक अभियंता, गया आयुक्त और बीस सूत्री अध्यक्ष को लिखित शिकायत दी है। किसान ने दोषियों के खिलाफ कार्रवाई और नुकसान की भरपाई की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...