घाटशिला, दिसम्बर 5 -- डुमरिया। डुमरिया प्रखंड के पलाशबनी पंचायत के बड़ा बोतला गांव में गुरुवार को आत्मा परियोजना के तहत 32 किसानों के बिच मसुर खेती को लेकर बीज का वितरण किया गया। इस मौके पर आत्मा परियोजना के प्रखंड के बीटीएम रस राज महतो ने बताया कि सरकार किसान को दलहन मसुर बीज नि:शुल्क वितरण कर उन्हें प्रोत्साहित करना तथा खेती कर आय में बृद्धि एवं दालिया पर आत्मनिर्भर करने को लेकर यह सराहनीय कदम है। इस अवसर पर 32 किसानों के बीच मसुर बीज का वितरण किया गया। मौके पर बीटीएम रसराज महतो, किसान देवानंद दास,राम चन्द्र हांसदा,रिहुल बेसरा समेत अन्य मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...