बरेली, सितम्बर 24 -- फरीदपुर। फरीदपुर के धौरेरा गांव के सरनाम की गांव के कमलपल से रंजिश चल रही थी। सरनाम अपनी बकरी लेकर खेत पर गए। इस दौरान कमलपाल अपने तमाम साथियों के साथ लाठी डंडे लेकर पहुंच गए। उन्होंने सरनाम को घेर लिया। सरनाम ने भागने की कोशिश की। इस दौरान दबंगों ने उन्हें लाठी से पीटना शुरू कर दिया। आरोप है दबंगों ने लाठी मारकर सरनाम का एक पैर तोड़ डाला। इंस्पेक्टर राधेश्याम ने बताया सरनाम के भाई वृंदावन की तहरीर पर पुलिस ने गांव के कमलपाल, तेजपाल, नरेंद्र,बृजपाल एवं सचिन के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...