मोतिहारी, अप्रैल 25 -- घोड़ासहन,निज प्रतिनिधि स्टेट बैंक की पुरनहिया शाखा से रूपये निकाल कर घर लौट रहे किसान के झोला को ब्लेड से काट कर बदमाशों ने एक लाख रुपये उड़ा लिये। घटना बुधवार की शाम को सामने आयी। पीड़ित किसान कुण्डवा चैनपुर थाना क्षेत्र के बसंतपुर निवासी नन्दकिशोर प्रसाद ने बताया कि स्टेट बैंक से डेढ़ लाख रूपये निकाल कर वे घर जाने के क्रम में अपने बेटे के साथ बैंक के निकट ही रेलवे की भूमि पर अवैध रूप से लगने वाले बाजार में मीट खरीदने लगे। झोले से पैसा निकाल कर मीट की कीमत देने के बाद वे चलने लगे। इसी बीच बदमाश ने उनके झोले को ब्लेड से काट कर पांच सौ के नोटों के दो गड्डी निकाल लिये जबकि एक गड्डी जो पचास हजार का था वह बच गया। थानाध्यक्ष अनुज कुमार पाण्डेय ने बताया कि मामले की प्राथमिकी दर्ज कर जांच की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्...