लखनऊ, जून 3 -- निगोहां। निगोहां के एक एटीएम बूथ में रुपये निकालने गए किसान को झांसा देकर ठगों ने कार्ड बदल दिया। जिसके बाद खाते से 80 हजार रुपये निकल गए। ब्रह्मदासपुर निवासी किसान महेश का केनरा बैंक में अकाउंट है। दस दिन पूर्व वह रुपये निकालने के लिए एटीएम बूथ गए थे। तीन हजार रुपये निकालने के बाद वह वापस आ रहे थे। तभी एक युवक ने उन्हें आवाज देकर रोका। बोला कि अंकल आपका ट्रांजेक्शन पूरा नहीं हुआ है। इसके बाद युवक ने महेश से एटीएम पिन डलवाया। इस बीच बातों में उलझा कर आरोपित ने एटीएम कार्ड बदल दिया। महेश के मुताबिक घर आने के बाद उन्हें ट्रांजेक्शन मैसेज आने पर खाते से 80 हजार रुपये निकाले जाने का पता चला। पीड़ित ने यूपीकॉप पर ई-एफआईआर दर्ज कराई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...