नई दिल्ली, जनवरी 28 -- - प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की राशि में वृद्धि भी संभव - प्राकृतिक खेती को बढ़ावा देने के लिए सरकार जा सकती है मिशन मोड में नई दिल्ली, विशेष संवाददाता। केंद्र सरकार आम बजट 2025-26 में कृषि एवं किसान कल्याण के लिए एक लाख 70 हजार करोड़ रुपये से अधिक का आवंटन कर सकती है। इसमें उन्नत बीज के जरिए कृषि उपज को बढ़ाना, भंडारण क्षमता विस्तार के लिए बुनियादी ढांचा खड़ा करना, दलहन, तिलहन, डेयरी उत्पादन को शीर्ष स्तर पर पहुंचाया जा सकेगा। इसके अलावा, बजट में प्राकृतिक खेती को बढ़ावा देने सहित प्रधानमंत्री किसान सम्मान योजना की राशि में वृद्धि का प्रावधान किया जा सकता है। केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने गत वर्ष बजट में कृषि क्षेत्र को 1.52 लाख करोड़ रुपये आवंटित किए थे। सूत्रों ने बताया कि इस बार बजट में किसानों के लिए ए...