रामपुर, नवम्बर 10 -- विकसित कृषि संकल्प अभियान के तहत किसानों को मिलावटी खाद के प्रति जागरूक किया जाएगा। अभियान के तहत ब्लाक से लेकर गांवों तक गोष्ठियां होंगी, इसमें किसानों को असली-नकली खाद की पहचान का आसान तरीका बताया जाएगा। मिलावटी खाद के इस्तेमाल से जिले की उर्वरा क्षमता पर असर पड़ रहा है और कृषि विभाग के पास आए दिन इस प्रकार की शिकायतें आती रहती हैं। जिन पर समय-समय पर छापेमारी कर कार्रवाई भी की जाती है मगर इसके बाद भी कुछ धंधेबाज मिलावटी खाद को बेचने से बाज नहीं आ रहे हैं। रबी सीजन में मिलावटी खाद खपाने का खेल काफी समय से हो रहा है। ऐसे में कृषि विभाग ने कार्रवाई के साथ-साथ किसानों को प्रशिक्षण के माध्यम से किसानों को जागरुक करने का निर्णय लिया है। किसान जागरूक होंगे तो मिलावटखोरों की दाल गलनी बंद हो जाएगी। जिला कृषि अधिकारी ने बताया...