मुंगेर, फरवरी 3 -- मुंगेर। शनिवार को संसद में पेश आम बजट का हर वर्ग ने स्वागत किया है। लोगों ने कहा कि बजट में स्वास्थ्य,शिक्षा,क़ृषि,पर्यटन,रोजगार, व्यापार,शहरी-ग्रामीण विकास, इंफ्रास्ट्रक्चर के क्षेत्र में सुधार के साथ ही किसान और मध्यम वर्ग के सभी आय वर्गो के राहत का भरपूर ख्याल रखा गया है। साथ ही बिहार के विकास पर भी फोकस किया गया है। प्रतिक्रिया आयकर में छूट की सीमा 12 लाख रुपये किये जाने से मध्यम वर्ग के पॉकेट में पैसा बचेगा और यह पैसा बाजार में आने से व्यापार बढेगा। छोटे और मध्यम आकार के उद्योग की स्थापना में रियायती ऋण की सीमा बढ़ाया जाना, बिहार में पुराने और नये एयरपोट के लिए, मखाना और दलहन की खेती से जुड़े किसानों के लिए प्रोत्साहन राशि की घोषणा स्वागत योग्य कदम है। अशोक सितारिया अध्यक्ष, चैंबर ऑफ कॉमर्स, मुंगेर --------- वित्त मंत...