गाजीपुर, जुलाई 23 -- गाजीपुर, संवाददाता। भाजपा सरकार के खिलाफ कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओ ने तहसील सैदपुर और जिला मुख्यालय पर धरना प्रदर्शन किया गया। प्रदर्शन में महासचिव देवेंद्र सिंह, प्रदेश सचिव फसाहत हुसैन, जिलाध्यक्ष सुनील राम ने संयुक्त रूप से एडीएम दिनेश कुमार को पत्रक को सौपा। कहा कि प्रदेश में किसान, गरीब, भूमिहीन और छात्रों के साथ सरकार अन्याय कर रही है। खरीफ की फसल के लिए खाद नहीं है, अघोषित बिजली कटौती और विभागीय भ्रष्टाचार से हर कोई परेशान है। कांग्रेस जनता के हक में सड़क से लेकर सदन तक संघर्ष करेगी। प्रदेश सचिव फसाहत हुसैन ने कहा कि भाजपा सरकार गरीबों की जिंदगी से खिलवाड़ कर रही है। किसानों को खाद की समस्या, भूमिहीनों पर बुलडोजर, बिजली, पानी, भ्रष्टाचार में लिप्त है। जिलाध्यक्ष सुनील राम ने कहा कि बीजेपी सरकार की जनविरोधी...