सीतापुर, जुलाई 22 -- अकबरपुर/मिश्रिख। परसेंडी ब्लाक के करीब बनी सहकारी समिति में खाद के इंतजार में किसान सुबह चार बजे से बैठे नजर आ रहे हैं। पुलिस को बुलाने के बाद ही खाद का वितरण शुरू किया गया। मंगलवार को पहुंचे किसानों को एक बोरी खाद के लिये घंटों इंतजार करना पड़ रहा है। इस प्रकरण एडीओ कापरेटिव सुशील कुमार ने खाद वितरण के लिए पुलिस टीम को बुलाया। पुलिस कर्मचारियों के आने के बाद खाद वितरण कराया। किसान अमित कुमार ने बताया कि हम सुबह से यहां खाद लेने के लिए खड़े हैं। लेकिन अभी तक खाद नहीं मिली है। जाहिद ने बताया हम सुबह चार बजे से हैं। किसानों का कहना है कि हम किसान है न की कोई बदमाश। तो फिर पुलिस क्यों बुलाई जाती है। इसके अलावा मिश्रिख में खरीफ फसल गन्ना, धान में डालने हेतु आवश्यक खाद यूरिया को लेकर मारामारी मची है। खाद किल्लत के चलते दो ...