कन्नौज, नवम्बर 22 -- तालग्राम, संवाददाता। दुधारू पशुओं के लिए हरे चारे की लगातार बढ़ती जरूरत को ध्यान में रखते हुए पशुपालन विभाग ने नेपियर चारा बैंक योजना शुरू की है। योजना के तहत विभाग को तीन हेक्टेयर क्षेत्र में नेपियर घास की खेती कराने का लक्ष्य मिला है। इसके लिए 15 लाभार्थी पशुपालकों का चयन किया जाएगा। चयन प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ. अनिल कुमार ने बताया कि चारा नीति के अंतर्गत पात्र किसान नेपियर घास की खेती कर सकते हैं। इसके लिए लाभार्थी के पास कम से कम 0.2 हेक्टेयर, करीब 2.4 बीघा सिंचित भूमि होना अनिवार्य है। चयनित किसानों को नेपियर घास की बुआई के लिए चार हजार रुपए की अनुदान राशि दी जाएगी। जो दो किस्तों में जारी होगी।उन्होंने बताया कि इच्छुक किसान अपने निकटतम पशु चिकित्सालय में आवेदन कर योजना का लाभ ले ...