सीतामढ़ी, फरवरी 7 -- पुपरी, एक प्रतिनिधि। आम का बेहतर उत्पादन प्राप्त करना है तो किसानों को अभी से आम के बगीचे की देखरेख शुरू करनी होगी। कृषि विज्ञान केन्द्र सीतामढ़ी के उद्यान वैज्ञानिक मनोहर पंजीकार ने जिले के आम उत्पादक किसान भाइयों को बेहतर आम उत्पादन प्राप्त करने के लिए जरूरी कदम उठाने का सलाह दिया है। वैज्ञानिक पंजीकार ने बताया कि आम के पेड़ पर फरवरी महीने से मंजर लगने शुरू हो जाता है। आम के प्रजातियों के अनुसार मंजर आने का समय अलग-अलग होता है। इसलिए मंजर आने के पहले सलफर का 03 ग्राम प्रति लीटर पानी में घोल तैयार कर पौधों की अच्छे से धुलाई कर दें। ऐसा करने से दो फायदा होगा। पहला यह फफूंद के संक्रमण को रोकता है और दूसरा पेड़ पर मंजर अच्छे से निकल जाता है। अगर बगीचे में नमी की काफ़ी कमी हो तो बगीचे की हल्की सिंचाई की जा सकती है। अब समय बी...