नोएडा, सितम्बर 14 -- सोरखा प्रकरण नोएडा, प्रमुख संवाददाता। किसानों ने अपने खिलाफ दर्ज मुकदमे वापस लेने के लिए सोरखा गांव के बारातघर में रविवार को पंचायत की। पंचायत में निर्णय लिया गया कि केस वापस लेने के लिए सोमवार को नोएडा प्राधिकरण पहुंचकर अधिकारियों का घेराव किया जाएगा। पुलिस अधिकारियों ने आश्वासन दिया कि वे किसानों के साथ हैं, लेकिन वह दर्ज एफआईआर को खत्म नहीं कर सकते। नोएडा प्राधिकरण की टीम बीते शुक्रवार को सोरखा गांव में अवैध कब्जा हटाने गई थी। इस दौरान प्राधिकरण के कर्मचारियों और पुलिस की किसानों से झड़प हो गई। सहायक प्रबंधक के साथ मारपीट के बाद प्राधिकरण की पुलिस ने हल्का बल प्रयोग किया। पुलिसकर्मियों द्वारा किसानों पर लाठी चलाए जाने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। किसानों की पिटाई के बाद उसी दिन दोपहर बाद में सैकड़ों किसान...