बलिया, जून 28 -- बलिया। शासन की ओर से केला की फसल को बीमा के लिए अधिसूचित किया गया है। इस नई व्यवस्था से आपदा से फसल नुकसान होने पर बीमा की राशि किसानों को राहत दिलायेगी। लिहाजा किसान भयमुक्त होकर खेती करेंगे। केला के लिए 17 में से तीन मुरलीछपरा, सीयर व सोहांव ब्लॉक को अधिसूचित किया गया है। जिले में उद्यान विभाग की देख-रेख में दो से ढाई सौ हेक्टेयर में केला की खेती होती है। बीमा के लिए भारतीय कृषि बीमा कम्पनी नामित है। उद्यान अधिकारी अलका श्रीवास्तव ने बताया कि सम्बंधित ब्लॉक के ऋणी किसान अपनी फसल का बीमा सम्बन्धित बैंक शाखा एवं गैर ऋणी किसान सम्बन्धित बैंक शाखा, जनसेवा केन्द्र से भारत सरकार के पीएमएफबीवाई पोटल पर बीमित राशि का तीन फीसदी प्रीमियम देकर केला का 30 जून तक बीमा करा सकते हैं। उन्होंने कहा कि योजना में अधिसूचित क्षेत्र सभी प्रक...