किशनगंज, जुलाई 13 -- पोठिया, निज संवाददाता के अनुसार। पिछले कई दिनों भीषण गर्मी से आमजन परेशान हैं तो किसानों की भी चिंता बढ़ गई है। बारिश नहीं होने की वजह से धान की रोपनी पूरा नहीं हो सका है। दरअसल पिछले एक पखवारे से लगातार गर्मी और तेज धूप की वजह से क्षेत्र में लोगो का जनजीवन अस्तव्यस्त हो गया है। लोगो को घरों से बाहर निकलना मुश्किल हो गया है। इधर किसान बारिश की आश लगाये हैं। किसानों के लिए जुलाई का महीना खेती के लिए काफी महत्वपूर्ण माना जाता है। पोठिया प्रखंड के किसानों का धान रोपनी पूरा नहीं हो सका है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...