लखीमपुरखीरी, अक्टूबर 27 -- गोला गोकर्णनाथ, संवाददाता। पराली न जलाने को लेकर कृषि विभाग किसानों को गांव गांव जा कर जागरूक कर रहा है। उप संभाग कुम्भी गोला के कृषि विभाग के कर्मचारियों का कहना है कि पराली जलाने से मिट्टी की उर्वरता घटने और वातावरण प्रदूषित होता है। समस्या से निपटने के लिए प्रशासन ने जागरूकता की महिम तेज कर दी है। क्षेत्र में जगह-जगह जागरूकता होल्डर लगाये जा रहे हैं। कृषि विभाग के कर्मचारियों हरि शंकर, शेर सिंह और रवि शंकर द्वारा प्रचार वाहन को लेकर गांव-गांव किसानो के बीच जाकर पराली ना जलाने की अपील की एवं साथ ही किसानों को डी कंपोजर भी वितरित किया। किसानों को जानकारी देते हुए बताया कि फसल अवशेष जलने से मिट्टी की उर्वरा शक्ति घटती है जिससे किसान फसल अवशेष को जैविक खाद के रूप में बदलकर उपयोग कर सकते हैं एवं बताया की फसल अवशेष...