बगहा, अगस्त 8 -- बेतिया, बेतिया कार्यालय। बिहार में डीजल, बिजली, खाद व बीज के अभाव में किसान बर्बाद हो रहे हैं, जबकि सरकार का ध्यान सिर्फ प्रचार और घोटालों पर है।बिहार के हिस्से के केंद्रीय करों के 70 हजार करोड़ रुपये अब तक राज्य को नहीं मिले हैं। उक्त बातें कांग्रेस कमेटी के जिला अध्यक्ष प्रमोद सिंह ने गुरुवार को केदार आश्रम में प्रेस वार्ता के दौरान कही। उन्होंने कहा कि बिहार को कुल 804 करोड़ रुपये का कृषि उपयोग अनुदान भी अब तक नहीं मिला है। प्रमोद सिंह ने कहा कि किसानों को यूरिया उचित मूल्य नहीं मिल रहा है। उन्होंने कहा कि वर्ष 2005 से पहले ऐसी स्थिति कभी नहीं थी। राज्य में चल रहे मतदाता पुनरीक्षण अभियान के दौरान विपक्षी दलों के समर्थकों के नाम मतदाता सूची से जानबूझकर हटाए जा रहे हैं। यह एक सुनियोजित साजिश है जिससे लोकतंत्र को कमजोर किया...