अमरोहा, सितम्बर 25 -- रजबपुर। क्षेत्र के गांव शहबाजपुर पट्टी व शहबाजपुर में बुधवार को बिजली विभाग की टीम ने किसानों के विरोध बावजूद स्मार्ट मीटर लगा दिए। गुस्साए भाकियू टिकैत गुट पदाधिकारी मौके पर पहुंच गए। संगठन पदाधिकारियों ने वहां लगे मीटर हटा कर बिजलीघर में जमा करा दिए। संगठन कार्यकर्ताओं ने कहा कि स्मार्ट मीटर कहीं भी जबरन नहीं लगाने दिए जाएंगे। इसका हर स्तर पर विरोध किया जाएगा। संगठन नेता चौधरी दानवीर सिंह ने इस ओर किसानों के साथ खड़े रहने की बात कही।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...