नैनीताल, जून 30 -- मुक्तेश्वर। केंद्रीय शीतोष्ण बागवानी संस्थान (सीआईटीएच) मुक्तेश्वर में सोमवार को किसानों के लिए एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें किसानों को कश्मीर मॉडल पर आधारित सेब की उच्च सघनता वाली बागवानी के गुर सिखाए गए। इस मौके पर सीआईटीएच और कृषि प्रौद्योगिकी क्षेत्र की अग्रणी कंपनी क्यूएल फ्रूट प्रावि के बीच साझेदारी भी हुई। सीआईटीएच के प्रधान वैज्ञानिक डॉ. अरुण किशोर ने बताया कि इस सहयोग से रामगढ़ और धारी जैसे क्षेत्रों में कश्मीर मॉडल पर आधारित सेब उत्पादन को प्रोत्साहन मिलेगा। क्यूएल फ्रूट प्राइवेट लिमिटेड के बिजनेस हेड जुनैद और मुजफ्फर ने किसानों को इस मॉडल की तकनीकी जानकारी दी। कार्यक्रम में डॉ. अशोक पंडित, डॉ. जाविद इकबाल मीर, देवेंद्र सिंह, मुकेश बौद्ध, राजेश कुमार, दीपक कुमार समेत कई वैज्ञानिक और स्...