चंदौली, जुलाई 14 -- इलिया, हिन्दुस्तान संवाद। क्षेत्र के बेन धरौली नहर स्थित डड़ियां गांव के सामने सिंचाई विभाग की ओर से कराए गए कार्य में लापरवाही सामने आई है। विभाग ने यहां पहले एक फुट का कुलावा उखड़वा कर उसकी जगह महज छह इंच का कुलावा लगवा दिया। बारिश होते ही कुलावा के पास की कटिंग में मिट्टी धंस गई, जिससे ट्रक, ट्रैक्टर, आटो आदि वाहनों का आवागमन बाधित हो रहा है। कई वाहन कीचड़ में फंस जा रहे हैं। किसान विकास मंच के संगठन मंत्री राम अवध सिंह ने आरोप लगाया कि संबंधित ठेकेदार ने खानापूर्ति कर काम निपटाया है। ऐसे चालू मार्ग पर केवल मिट्टी डालकर छोड़ देना गलत है। इसके ऊपर गिट्टी डालकर समतलीकरण करना चाहिए था, फिर तारकोल से अच्छी पिचिंग होनी चाहिए थी ताकि सड़क मजबूत बन सके। उन्होंने कहा कि नहर में कई जगह सिंचाई विभाग ने पुराने कुलावा उखड़वा दि...