मिर्जापुर, जुलाई 20 -- जमालपुर, हिन्दुस्तान संवाद। चौकिया माइनर की सफाई न होने से भभौरा गांव के पास नहर का पानी तटबंध पार कर किसानों के खेतों में घुस गया। खेतों में लगाई गई धान की नर्सरी डूब गई। शनिवार को बारिश ने हालात और बिगाड़ दिए। खेत लबालब भर गए और किसानों की धान की नर्सरी डूबने पर अन्नदाताओं ने सिंचाई विभाग की लापरवाही को कोसते हुए तो खुद ही फावड़ा उठाकर माइनर में उतर गए और सिल्ट की सफाई शुरू कर दी। एक किलोमीटर तक नहर की सफाई कर किसानों ने मिसाल पेश की। किसान अभिषेक पटेल, राहुल सिंह, राजनाथ यादव, अशोक सिंह, किशुनदेव सिंह, कल्लू, बलवंत आदि ने आरोप लगाया कि सिंचाई विभाग सिर्फ कागजों में सफाई दिखाकर लाखों रुपये डकार रहा है। भभौरा गांव के पास नहर की सफाई की कई बार मांग की गई लेकिन अधिकारियों ने ध्यान नहीं दिया। अब किसानों को खुद अपनी मे...