एटा, फरवरी 2 -- भारतीय किसान यूनियन (किसान) गुट के नेतृत्व में शुक्रवार को सैकड़ों किसानों ने कचहरी स्थित धरना स्थल पर केंद्र सरकार पर वादाखिलाफी का आरोप लगाते हुए विरोध प्रदर्शन किया। वहीं किसान संदेश महापंचायत का आयोजन किया। उसके बाद एक प्रसाशनिक अधिकारी को प्रधानमंत्री के नाम नौ सूत्रीय ज्ञापन सौंपा। धरना प्रदर्शन के दौरान संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष पवन ठाकुर एवं प्रमुख महासचिव शिवप्रताप सिंह ने संयुक्त रूप से मांग उठाई कि किसानों के हित की बात करने वाली सरकार ने अब तक किसान आयोग का गठन नहीं किया है। किसानों के हित को ध्यान में रखते हुए जल्द से जल्द ही किसान आयोग का गठन किया जाए। सरकार किसानों के कर्जें माफ करने की बजट आदि में ही बातें करती है। अब तक कर्जा माफी की कोई कार्रवाई सामने नहीं आई है। उन्होंने मांग की कि किसानों के सभी प्रकार...