नोएडा, जुलाई 16 -- ग्रेटर नोएडा। किसानों की समस्याओं के निराकरण एवं उनके कल्याण के उद्देश्य से बुधवार को विकास भवन सभागार में किसान दिवस का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता सीडीओ विधानाथ शुक्ल ने की। सीडीओ ने किसानों की समस्याओं के समाधान के लिए संबंधित विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिए। किसानों ने फसल बीमा, सिंचाई व्यवस्था, उर्वरक वितरण, विद्युत आपूर्ति, पशुपालन एवं कृषि यंत्र अनुदान से संबंधित समस्याएं उठाई गईं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...