नोएडा, सितम्बर 9 -- ग्रेटर नोएडा। यमुना विकास प्राधिकरण के सीईओ के आदेश के बावजूद किसानों को उनकी जमीन का 72 घंटे में भुगतान नहीं हो रहा। इस संबंध में कई किसानों ने मंगलवार को प्राधिकरण में शिकायत की। फिल्म सिटी समेत अन्य परियोजना के लिए जमीन देने वाले किसानों ने सीईओ आरके सिंह से शिकायत की है कि उनके बैनामे काफी समय पहले हो चुके हैं। उन्हें भुगतान नहीं किया जा रहा। अधिकारी कमियां बताकर उन्हें दौड़ा रहे हैं। किसानों की शिकायत पर सीईओ ने डीजीएम वित्त को मौके पर बुलाकर फटकार लगाई। उन्होंने बैनामे के 72 घंटे के अंदर जमीन की कीमत का भुगतान करने के आदेश दिए। सीईओ ने किसानों को आदेश दिए कि इसी सप्ताह में भुगतान प्राप्त हो जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...