गाज़ियाबाद, अप्रैल 30 -- गाजियाबाद। वेव सिटी से प्रभावित किसानों ने बुधवार को विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान उन्होंने पैदल मार्च निकालकर बिल्डर के खिलाफ नारेबाजी भी की। किसान संघर्ष समिति के बैनर तले किसान 17 मार्च से वेव सिटी स्थित बिल्डर कार्यालय के गेट पर धरना प्रदर्शन कर रहे है। बुधवार को समिति के अध्यक्ष सतीश त्यागी के नेतृत्व में किसानों ने विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान किसान अनुज चौधरी ने कहा वेव सीटी में किसान धरना दे रहे है। लेकिन बिल्डर और प्रशासन की तरफ से कोई नहीं आया। पूर्व में हुए 2014 के समझौते को पूर्ण रूप से लागू नहीं करने तक किसान धरने पर रहेंगे। किसान अमित चौधरी ने आरोप लगाया कि प्रशासन भी बिल्डर के दबाव में काम कर रहा है प्रशासन व बिल्डर के खिलाफ किसानों का आंदोलन चल रहा है, लेकिन किसानों की समस्या का समाधान नहीं किया ज...