बगहा, जनवरी 26 -- बगहा। शुगर मिल के द्वारा गन्ना किसानों को मूल्य अंतर का भुगतान नहीं मिलने से किसानों की चिंता लगातार बढ़ती जा रही है। बगहा स्थित तिरुपति चीनी मिल पर करीब 6 करोड़ रुपये गन्ना मूल्य भुगतान बकाया है। ईख उत्पादक संघ, बिहार के बैनर तले किसानों ने मिल प्रबंधन को ज्ञापन सौंपकर भुगतान की मांग की है। प्रदेश सचिव राम कुमार उर्फ छोटे श्रीवास्तव के नेतृत्व में किसानों ने बताया कि राज्य सरकार द्वारा 8 जनवरी 2026 से नया गन्ना क्रय मूल्य लागू किया गया है। किसानों का कहना है कि सरकारी आदेश के दो दिन के भीतर ही रामनगर चीनी मिल द्वारा किसानों को नई दर से भुगतान शुरू कर दिया गया था, लेकिन बगहा की तिरुपति चीनी मिल अब तक निर्धारित दर के अनुसार पूरा भुगतान नहीं कर सकी है। मिल प्रबंधन द्वारा केवल आंशिक भुगतान किया गया है, जबकि शेष गन्ना मूल्य ...