कटिहार, जून 26 -- बरारी, संवाद सूत्र। बरारी प्रखंड मुख्यालय परिसर में 12 सूत्री मांगों को लेकर समाज सेवी राज किशोर यादव के नेतृत्व में दर्जनो किसानों व आम नागरिकों ने एक दिवसीय धरना दिया। घरना पर बैठे लोगों को संबोधित करते हुए राज किशोर यादव ने कहा कि बरारी अंचल कार्यालय में सैकड़ों किसानों का जमीन से जुड़े मोटेशन परिमार्जन, भू-मापी, एलपीसी जैसे कार्यो को शीघ्र ही करने एवं समुचित ढंग से बिजली की आपूर्ति हो इसके लिए कालीकापुर फीडर को दो भाग में बांटना जरूरी है। उन्होंने कहा कि काढ़ागोला गंगा नदी में पीरपैंती तक पुल का निर्माण कराने तथा कटाव पीड़ित परिवारों को पुर्नवास की व्यवस्था कर बसाने, बरारी को अनुमंडल का दर्जा देने जरूरी है। धरना के बाद किसानों ने अपनी आवाज को बुलंद करते हुए बरारी के अंचल पदाधिकारी व प्रखंड विकास पदाधिकारी को मांग पत्...