नोएडा, नवम्बर 11 -- दनकौर। दनकौर की सरकारी अनाज मंडी में मंगलवार को भी धान खरीद नहीं होने पर नाराज किसानों ने मंडी निरीक्षक का घेराव कर प्रदर्शन किया। देर शाम तक मंडी सचिव और अन्य प्रशासनिक अधिकारियों के आने पर किसानों को समझाया गया। मंडी में सरकारी धान क्रय केंद्र पर पिछले कई दिन से किसानों का धान नहीं खरीदा जा रहा। किसान एकता संघ के कार्यकर्ताओं ने सोमवार को धरना दिया। मंगलवार को किसानों ने मंडी निरीक्षक का घेराव कर प्रदर्शन किया। किसानों ने मंडी निरीक्षक चंद्रभान को कई घंटे अपने साथ धरने पर ही बिठाए रखा। मामले की सूचना पर मंडी सचिव पंकज शर्मा और खाद्य एवं रसद विभाग के अधिकारी पहुंचे और किसानों की नाराजगी दूर की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...