नोएडा, जुलाई 8 -- दनकौर। दनकौर क्षेत्र के गांव में विद्युत कटौती और जर्जर विद्युत लाइनों को सही नहीं कराए जाने के विरोध में किसानों ने बिजली घर पर प्रदर्शन किया। मंगलवार की दोपहर निलौनी, मिर्जापुर, रीलखा, सलारपुर, महमदपुर आदि गांव के सैकड़ो किसान बिजली घर पर पहुंचे। किसानों ने विद्युत विभाग के अधिकारियों की लापरवाही के प्रति रोष व्यक्त कर नारेबाजी की। इस दौरान विद्युत उपमंडल अधिकारी अजय कुमार गुप्ता ने किसानों को आश्वासन दिया कि वह गांव की विद्युत लाइनों का सर्वे कराएगे। इसके बाद उन्हें दुरुस्त किया जाएगा। अधिकारी के आश्वासन पर किस मान गए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...