संभल, अगस्त 13 -- संयुक्त किसान मोर्चा के आह्वान पर बुधवार को संभल के किसानों ने कॉरपोरेट भारत छोड़ो दिवस मनाया। ऑल इंडिया किसान खेत मजदूर संगठन के नेतृत्व में किसानों ने मंडी समिति से एसडीएम कार्यालय तक बाइक रैली निकालकर अपनी ताकत दिखाई और सरकार को चेताया। किसानों ने एसडीएम विकास चंद्र को मुख्यमंत्री को संबोधित छह सूत्रीय ज्ञापन सौंपा। किसानों की मुख्य चिंता खाद की समय पर आपूर्ति को लेकर थी। किसानों का कहना है कि अगर यह समस्या हल नहीं हुई, तो आगामी फसलों का उत्पादन गंभीर रूप से प्रभावित हो सकता है। ज्ञापन में दिल्ली आंदोलन के दौरान किए गए वादों को भी याद दिलाया गया, जैसे स्वामीनाथन आयोग की सिफारिशों के अनुसार फसलों की एमएसपी की गारंटी, और बिजली संशोधन विधेयक 2020 को लागू न करने का वादा जो अब तक अधूरा है। किसानों ने सरकार की नई कृषि व्याप...