कुशीनगर, नवम्बर 8 -- कुशीनगर मोंथा तूफान के चलते जिले में हुई बारिश और तेज हवा से धान की फसलों को काफी नुकसान हुआ है। इससे किसान काफी परेशान और चिंतित हैं। बारिश से किसानों को सरसों, मसूर, मटर व गन्ना की बुआई को प्रभावित किया है। सोहसा मठिया क्षेत्र के कुरमौटा, मंझरिया, छेरियहवा, रामनगर, कछुइया, भरवलिया, महुआडिह, लौंगरापुर, बैदौली, महुआडीह, अमरपुर, नैकाछपरा, पिपरी, मदरहा, जुड़वनिया, परेवाटार, महुई बुजुर्ग आदि गांवों में किसानों की खड़ी धान की फसल गिरकर बर्बाद हो गई है। इससे धान की फसल की कटाई प्रभावित है। किसान पकी धान की फसल को लेकर चितिंत हैं। किसान महंत यादव, लप्पू तिवारी, शशिकांत ओझा, विदेशी चौधरी आदि में नुकसान का सर्वे कराकर मुआवजा दिलाने की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...