रामपुर, अप्रैल 27 -- भारतीय किसान यूनियन एकता शक्ति के पदाधिकारियों ने राष्ट्रीय सचिव डॉ.मतीन खान के नेतृत्व में पहाड़ी गेट पर पाकिस्तान का पुतला जलाकर आक्रोश जाहिर किया। राष्ट्रीय सचिव ने कहा कि बीते दिनों कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में मारे गए लोगों के लिए पूरा देश स्तब्ध है। आतंकवादियों न जो यह कायराना हरकत की है, इसके लिए आरोपियों को सख्त से सख्त कार्यवाही होना चाहिए। किसानों ने आतंकी हमले में मारे गए लोगों की आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन धारण किया। इसके बाद किसानों ने पाकिस्तान का पुतला फूंका। इस मौके पर सलीम,तहजीब, रोहित, बिलाल खान, कमल, प्रेम, फैजी,अकमल, हम्माद, रागिब खान, आरिफ आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...