पीलीभीत, अक्टूबर 8 -- बीसलपुर। बेमौसम अत्यधिक बारिश होने से किसानों की धान की तैयार फसल के अत्यधिक नुकसान होने पर किसान नेता देव स्वरूप पटेल को किसानों ने ज्ञापन दिया। मामले की जानकारी केंद्रीय राज्यमंत्री जितिन प्रसाद को दी गई। किसान नेता पटेल ने कहा कि इस बार किसानों की खरीफ की एक ही सीजन में देवीय आपदा की दोहरी मार झेलनी पड़ रही है। पहले बारिश फिर डैम से पानी छोड़ना और फिर बाढ़ के कारण परेशानियां रहीं। किसानों से मिली परेशानियों की रिपोर्ट को केंद्रीय राज्य मंत्री जितिन प्रसाद को अवगत करा दिया है। केंद्रीय राज्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देशित कर दिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...