फरीदाबाद, जुलाई 22 -- जमीन के फर्जी कागजात लगाकर बीमा का लाभ लिया सीएम फ्लाइंग ने जांच में 22 किसानों को पाया फर्जी फरीदाबाद, कार्यालय संवाददाता। गांव नरहावली और मोठूका स्थित किसी और की खेती वाली जमीन को अपना बताकर नूंह और पलवल के 22 फर्जी किसानों ने फसल बीमा योजना के तहत सरकार से करीब 36 लाख रुपये ऐंठ लिए। जांच में खुलासा होने के बाद सीएम फ्लाइंग की टीम ने सेंट्रल थाना में उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस जांच में जुटी है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार सीएम फ्लाइंग में तैनात इंस्पेक्टर भगत सिंह ने अपनी शिकायत में पुलिस को बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि गांव नरहावली,मोठूका और मलेरना के काफी किसानों की कृषि भूमि पर फर्जीवाड़ा किया गया है। पलवल और नूंह निवासी कई लोगों ने गांव नरहावली, मोठूका और मलेरना के किसानों को बिना बताए उनकी ...