सिमडेगा, अक्टूबर 11 -- केरसई, प्रतिनिधि। केरसई के कैथरीन समृद्धि महिला किसान प्रोड्यूसर कम्पनी लिमिटेड कार्यालय में प्रधानमंत्री धन धान्य कृषि योजना दलहन मिशन योजना का लाईव प्रसारण दिखाया गया। मौके पर पीएम नरेन्द्र मोदी ने किसानों की आय दोगुनी करने, फसलों की उत्पादकता बढ़ाने तथा भंडारण क्षमता विकसित करने के लिए सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं की जानकारी दी। मौके परर दलहन, तेलहन, मोटे अनाज, गेहूं, धान, मत्स्य एवं पशुपालन से जुड़ी विभिन्न योजनाओं की भी विस्तृत जानकारी किसानों को दी गई। बताया गया कि किसान एफपीओ से जुड़कर किस प्रकार अधिक उत्पादन कर सकते हैं और बाजार तक अपनी पहुँच बना सकते हैं। मुख्य प्रशिक्षक देवानंद राणा ने कार्यशाला में उपस्थित दीदियों को प्राकृतिक कीटनाशक और जैविक विटामिन बनाने का प्रशिक्षण दिया। ठेठईटांगर में भी प्रधानमं...