सहारनपुर, अप्रैल 15 -- भाकियू जन कल्याण द्वारा बिजली घर पर पिछले एक सप्ताह से धरना प्रदर्शन मंगलवार को भी जारी रहा। अध्यक्ष चौधरी बृजपाल सिंह, राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष चौधरी भूप सिंह व चौधरी रकम सिंह ने कहा कि विद्युत अधिकारियों की मनमानी के चलते किसान आर्थिक तंगी से जूझ रहा है। एक सप्ताह बाद भी किसी भी बिजली विभाग के अधिकारी ने किसानों से वार्ता करने की पहल नहीं की, यदि किसानों से दो दिन बाद भी कोई अधिकारी आकर नहीं मिलता तो किसान गुरुवार से अनशन पर बैठने को मजबूर होंगे। इस मौके पर हरपाल सिंह, आदेश सिरोही, राजेंद्र सिरोही, चौधरी सोनू कुमार, चौधरी ओमपाल सिंह, रजनीश सिरोही ,रकम सिंह, अवनीश आर्य सहित सैकड़ो की संख्या में किसान उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...