मुजफ्फर नगर, फरवरी 17 -- भाकियू (अ) कार्यकर्ताओं ने गन्ने के बकाया भुगतान की मांग को लेकर शुगर मिल भसाना पर धरना दिया। किसानों ने अपनी मांगों को लेकर एसडीएम को ज्ञापन भी दिया। भाकियू (अ) कार्यकर्ताओं ने एसडीएम राजकुमार भारती को दिए गए ज्ञापन में कहा है कि मिल का बकाया गन्ना भुगतान जल्द से जल्द दिलाया जाए। गन्ने का रेट 2025 मे बढाया जाना था, जो अभी तक नहीं बढ़ाया गया है। जिसको जल्द से जल्द बढ़ाया जाए। बिजली विभाग द्वारा बिल में बहुत ज्यादा धांधली हो रही है। जिस कारण लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इसलिए धांधली पर अंकुश लगाया जाए। तहसील में भ्रष्टाचार बहुत ज्यादा है। जिसमे आम आदमी को बहुत परेशानी का सामना करना पड़ता है। इसलिए भ्रष्टाचार को रूकवाया जाए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रका...